जयपुर (चाकसू)। कस्बे में आमजन के चहेते बने डॉ सतीश कुमार सेहरा ने तबादला निरस्त होने के बाद आज पुनः चाकसू सेटेलाइट हॉस्पिटल में कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान जिस गर्मजोशी और उत्साह के साथ डॉ सेहरा का स्वागत किया वह डॉ सेहरा की नेकदिली को दर्शाता है। चाकसू मुख्य बस स्टैंड से सेटेलाइट हॉस्पिटल तक सैकडो मौजूद लोग डॉ सतीश सेहरा को गाजे बाजे से कांधे पर बिठाकर हॉस्पिटल तक लाए। कई स्थानों पर तो लड्डू व मिठाइयां भी बांटी गई। गौरतलब है कि डॉ सेहरा का तबादला पिछले दिनों द्वेषता के चलते चाकसू से बारां जिले में कर दिया गया था। इससे चाकसू के आमजन में भारी जनाक्रोश व्याप्त हो गया था। इसके बाद चाकसू के कोटखावदा मोड से लेकर उप जिला कलेक्टर कार्यालय तक सिर्फ एक ही मांग गूंजती रही कि डॉक्टर सतीश सेहरा का तबादला निरस्त हो। चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में पहली बार ऐसा वाकया घटित हुआ जब एक डाक्टर के तबादला होने के खिलाफ भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा। कार्यभार संभालते समय डॉ सेहरा ने बिना किसी पर आरोप प्रत्यारोप लगाए बडे ही विनम्र शब्दों मे सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये विश्वास दिलाया की क्षेत्र की जनता की निस्वार्थ भाव से पहले की तरह सेवा करते रहेंगें।