चलती कार में युवती का बलात्कार, दो लोग गिरफ्तार

0
943

जयपुर (शिवदासपुरा)। कॉलेज जा रही 22 वर्षीय युवती का परिचित द्वारा अपहरण कर चलती कार में बलात्कार करने का मामला सामने आया है। एसीपी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि खेडा जगन्नाथपुरा निवासी पिडिता के भाई ने चरक गुर्जर के खिलाफ उसकी बहन को अगवा करने की नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस को सूचना मिली की गंगापुर के पास कोई गाडी पलट गई है। पुलिस को कार में पिडिता, आरोपी चरक व गाडी चालक अभिराज गुर्जर मिले जिन्हे पुलिस पहचान होने के बाद शिवदासपुरा थाने ले आई। यहॉ पिडिता ने अपने बयान में बताया कि वह कॉलेज जा रही थी तभी विधाणी के पास गंगापुर निवासी आरोपी चरक गुर्जर व उसके दोस्त अभिराज गुर्जर ने उसको कार के अन्दर खिच लिया और इसके बाद चरक ने चलती गाडी में उसके साथ रैप किया। इसी दौरान आरोपी के दोस्त अभिराज ने बलात्कार की क्लिपिंग बना ली जिसका पिडिता ने विरोध किया। जब गाडी एक ढाबे पर रुकी तो पिडिता गाडी के अन्दर से मदद के लिए चिल्लाने लगी। इस पर लोगो ने गाडी का पीछा किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने गाडी का पीछा किया तो गाडी पलट गई जिससे गाडी में सवार सभी लोगो को मामूली चोटे भी आई है। राजेन्द्र सिंह ने बताया कि चरक का पिडिता के घर आना – जाना था क्योकि उसका भाई व आरोपी दोनो कारीगरी का काम करते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनो युवको को गिरफ्तार कर लिया है और पिडिता का मेडिकल करवा लिया है। वही क्लिपिंग को वायरल होने से रोकने के लिए उनका माोबाईल भी जप्त कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here