साडी का फंदा लगा पंखे से झूला 10वीं कक्षा का छात्र

0
613

जयपुर (चाकसू)। कस्बे के वार्ड नं. 7 भौमिया जी मंदिर के पास रहने वाले 10वीं कक्षा के एक छात्र ने साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले 18 वर्षीय छात्र का नाम राजू सैनी है। छात्र द्वारा उठाये गये इस कदम के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एस. आई. ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक छात्र 10वीं कक्षा में अध्ययनरत था। शनिवार को विद्यालय का शिक्षक घर पहुॅचा और छात्र के स्कूल नही जाने की शिकायत परिजनों से की। शिकायत के बाद छात्र की मॉ ने उसे डाटा और पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही। इसके बाद छात्र की मॉ अपने दूसरे बेटे के साथ अपने भाई के यहॉ चली गई। मृतक के पिता की मानसिक स्थिति ठीक नही होने के चलते छात्र
घर पर अकेला ही रह गया। इसी का फायदा उठाकर रात करीब साढ़े नो बजे छात्र ने साडी का फंदा बनाया और कमरे
में लगे पंखे से झूल गया। परिजनों को घटना का जैसे ही पता चला परिजन उसे सैटेलाईट हॉस्पिटल लेकर पहुॅचे जहॉ मौजूद चिकित्सक रितुराज मीना ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान सूचना पर पुलिस भी हॉस्पिटल पहुॅच गई और मामले की पड़ताल में लग गई। फिलहाल पुलिस का मानना है कि मॉ की डाट से नाराज होकर छात्र ने यह कदम उठाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here