जयपुर (चाकसू)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव वेदप्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में हरियालो राजस्थान के तहत होटल सिमरन पैलेस कौथुन में वृक्षारोपण किया गया जिसमें 100 पौधे लगाये गये। इन पौधों में कई फल देने वाले थे तो कई पौधे रंग बिरंगे फूलो की खुशबू देने वाले। कार्यक्रम के दौरान सोलंकी ने कहा कि हर आदमी को कम से कम दस पेड लगाने चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण शुद्ध रहे और हम प्रदुषण मुक्त रहे। इस मौके पर महिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश उपाध्यक्ष व राजस्थान विश्वविद्यालय की पूर्व सचिव अनिता सोलंकी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के लक्ष्मण चौपडा, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष डालूराम मीना, साँवरा चौधरी, सत्यप्रकाश जैमन, बाबूलाल चौधरी, रामप्रसाद चौधरी, सीताराम चौधरी, एडवोकेट अश्वनी शर्मा आदि मौजूद रहे।