जयपुर। राजस्थान के पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्रों में वर्षा का दौर जारी रहने से कई जगह जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और कई जगह जल प्लावन की स्थिति बन गयी है। प्रदेश में हो रही बारिश के कारण भरतपुर और नागौर जिले में कई स्थानों पर खेतों में पानी भरने से कपास और बाजरे की फसलों को नुकसान पहुंचने की सूचना है। प्रदेश में हो रही वर्षा को देखते हुये कोटा, उदयपुर, भरतपुर आदि कुछ जिलों में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को सर्तक कर दिया गया है और एहतियात के तौर पर कई जिलों में दो दो टीमों को तैनात करने के साथ ही नाव आदि की व्यवस्था कर दी गयी है। मौसम विभाग ने पूर्वी एवं पश्चिमी राजस्थान के डेढ़ दर्जन जिलों में आगामी 24 घंटों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है जिसके कारण पहले से ही वर्षा से प्रभावित कई जिलों में स्थिति विकट होने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के जयपुर, दौसा, टोंक, झालावाड, बारां करौली, अलवर, कोटा, सीकर, बूंदी, अजमेर, झुंझुनूं, धौलपुर, चुरू, नागौर और सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में गरज के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी की है। बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ के अनुसार प्रदेश में अब तक पांच जिलों चुरू, बीकानेर, भरतपुर, डुंगरपुर और गंगानगर में अत्यधिक वर्षा हो चुकी है जबकि प्रदेश के 14 जिलों में सामान्य से अधिक तथा 13 जिलों में सामान्य वर्षा हो चुकी है।