अंतिम सफर की राह नही आसान, जनता हो रही परेशान

0
362

जयपुर (चाकसू)। कस्बे में स्थित मोक्षधाम अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे है, वही इन मोक्षधामों तक पहुॅचने के लिए भी परिजनों व शवयात्रा में शामिल लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश का मौसम होने के चलते कई मोक्षधामों के रास्ते कीचड़ में बदल गये है इस कारण वहॉ हमेशा फिसलन बनी रहती है। नगर पालिका परिसर के साइड से आडाभाटा मोक्षधाम जा रहा रास्ता बारिश के बाद कीचड़ में तब्दील हो गया है। लोगो का कहना है कि रास्ते में जगह-जगह गड्ढ़े बने हुए है जिनमे बारिश का पानी भर जाता है, जब शवयात्रा इस रास्ते पर पहुॅचती है तो लोग कीचड़ में फिसलकर या गड्ढ़ो में गिरकर चोटिल हो जाते है। इस समय अगर किसी की मौत हो जाती है तो उसे मोक्षधाम तक ले जाने में परिजनों व रिष्तेदारों सहित शवयात्रा में शामिल लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। खबर मुद्दे की, समस्या की गंभीरता को देखते हुए शवयात्रा में शामिल होने वाले लोगो द्वारा कई बार नगर पालिका व वार्ड पार्षद को स्थिति से अवगत करवाया गया है लेकिन बार-बार शिकायत के बाद भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। इस मामले में स्थानीय पार्षद कविता गुर्जर का कहना है कि पूर्व में इस रास्ते पर मेरे द्वारा मिट्टी डलवाई गई थी लेकिन वह स्थाई समाधान नही था। इसके बाद समस्या को देखते हुए कई बार बोर्ड मिटिंग में इस मुद्दे को उठाया गया है और चेयरमैन व अधिशाषी अधिकारी को अवगत भी करवाया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here