स्मार्टफोन बाजार आ रहा है आसमान से जमीन पर

0
433

लगभग एक दशक तक दिन दोगुनी रात चौगुनी वृद्धि दर्ज करने वाला स्मार्टफोन बाजार अब नरमी की राह पर है।  सर्वे के अनुसार 2007 में आईफोन बाजार में आने के बाद पहली बार पिछले साल दुनिया में स्मार्टफोन की बिक्री घटी। इस साल के आंकड़ों में यह गिरावट जारी रहने का संकेत मिल रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि कई कारणों के चलते स्मार्टफोन बाजार की वृद्धि रुकती नजर आ रही है। इनमें से एक तो स्मार्टफोन में नये फीचर का अभाव है, दूसरा लोग अब अपने स्मार्टफोन को लंबे समय तक रखने लगे हैं। इसके अलावा चीन जैसे प्रमुख बाजार में बिक्री ठहराव भी इसकी एक वजह है। टेक्नालीसिस रिसर्च के विश्लेषक बॉब ओडोनेल ने कहा, बाजार चरम पर पहुंच चुका है, यही सार है। उन्होंने कहा कि अब भी स्मार्टफोन बड़ा बाजार है लेकिन इसकी वृद्धि समाप्ति की ओर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here