किसानो के अनिश्चितकालीन धरने को कांग्रेस ने दिया समर्थन

0
357

जयपुर (चाकसू)। खरीद केन्द्र पर चने की चार वैरायटी बताकर किसानो के चने की उपज को रिजेक्ट करने से नाराज किसान 22 मई से कृषि उपज मंडी में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है। तीन दिन बाद भी किसानो की समस्या का कोई समाधान नही होने के चलते इस महापडाव को कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने अपना समर्थन दिया है। पूर्व पीसीसी सचिव वेदप्रकाश सोलंकी व ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीना के नेतृत्व में कार्यकर्ता कृषि उपज मंडी पहुॅचे और वहॉ महापडाव में मौजूद किसानो को समर्थन देने का ऐलान किया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष मीना ने महापडाव में शामिल किसानों के लिए भोजन की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ली। पूर्व पीसीसी सचिव सोलंकी ने मच के माध्यम से राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो सरकार किसानों की मांगे मान ले, अन्यथा 26 मई से विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता किसानो के साथ भूख हडताल पर बैठ जायेंगे। जब तक सरकार किसानो से समझौता नही करेगी कांग्रेस महापडाव से नही हटेगी। इस मौके पर किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हजारीलाल चौधरी, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अब्दुल हमिद खोखर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव लालाराम धाकड, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव लक्ष्मण चौपडा, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष डालूराम मीना, सेवा दल के मुख्य संगठक रामरतन सैनी, माधोराजपुरा ब्लाक अध्यक्ष श्योजीराम सिंगानिया, किसान कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष गिर्राज शर्मा, नगरपालिका पार्षद सुरेंद्र साँवरिया, मांगीलाल खण्डेलवाल, राधाकिशन चौधरी, जगदीश चौधरी, नाथूलाल मीना आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here