जयपुर (प्रागपुरा) । हाइवे पर होने वाले विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो के लिए डाले जाने वाले सामान की चोरी करने वाले पांच शातिर चोरो को प्रागपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वारदात को अंजाम देने से पूर्व गिरोह द्वारा हाइवे पर पडी निर्माण सामग्री की रैकी की जाती थी और उसके बाद मौका पाकर सामान चुरा कर रफूचक्कर हो जाते थे। थाना प्रभारी डॉ. सुरेश यादव ने बताया कि दो माह पूर्व नयावास शाहपुरा निवासी विजयसिंह ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि अज्ञात चोर सीमेंट व लोहे से बने 6 इंची के पचास पाईप चुरा कर ले गये। शिकायत के बाद बदमाशों को पकडने के लिए एक टीम का गठन किया गया जिसने साइबर सेल की मदद से वारदात को अंजाम देने वाले पांच शातिर चोरो को दबोच लिया। गिरफ्त में आये मोहम्मद इलियास पुत्र समी मोहम्मद उम्र 33 साल निवासी बरडीहा उत्तर प्रदेश, राकेश कुमार पुत्र गोकुल प्रसाद तिवाडी उम्र 34 साल निवासी कोनिया उत्तर प्रदेश, राजकुमार पुत्र रामकुवार ठाकुर उम्र 21 साल निवासी गणेशपुरा उत्तर प्रदेश, संतोष कुमार पुत्र शिवजीसिंह राजपूत उम्र 23 साल निवासी मटियारा बिहार, राजू पुत्र पप्पू गोस्वामी उम्र 23 साल निवासी शिव मध्यप्रदेश है। इन शातिर चोरो ने दौसा, करौली, चूरु व जयपुर जिले के अलावा दिल्ली व उत्तर प्रदेश में भी इस प्रकार की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।