विधायक बैरवा ने किया जीएसएस का शिलान्यास, डिजिटल एक्स-रे मशीन के लिए 10 लाख की घोषणा

0
599

जयपुर (चाकसू)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ज्योति योजना के तहत विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने 7.55 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन विद्युत जीएसएस केन्द्रो का शिलान्यास करते हुए कहा कि सरकार की ओर से विधानसभा क्षेत्र में अब तक 800 करोड़ से अधिक के विकास कार्य करवाये जा चुके है। कस्बे में मुंसिफ न्यायालय परिसर के पास 2.75 करोड़, गुदल्या की ढ़ाणी में 2.35 करोड़ व स्टेशन रोड़ पर 2.50 करोड़ की लागत से नए जीएसएस बनेंगे। नये जीएसएस बनने से कस्बे सहित आस-पास की ढ़ाणियों के लोगो को सुचारु विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। तीनो जीएसएस अगस्त तक बनकर तैयार हो जायेंगे। इससे पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने डेंगू दिवस पर राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय चाकसू में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। हॉस्पिटल प्रभारी द्वारा अवगत करवाने पर विधायक ने डिजिटल एक्स-रे मशीन के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस दौरान जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, पालिका चेयरमैन अनिता गुर्जर, पालिका अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष सुलोचना शर्मा, सरदार सुरेन्द्रसिंह, पार्षद गिर्राज सैनी, परमजीतसिंह, सुरेश सैनी, पवन सांवरिया  सहित बडी संख्या में लोग मौजूद थे। डिजिटल एक्स-रे मशीन के लिए राशि की घोषणा करने से मौजूद लोगो व मरीजो में खुशी की लहर दौड गई। मरीजो का कहना था कि हॉस्पिटल में डिजिटल मशीन आ जाने पर उन्हे बेहतर ईलाज उपलब्ध होगा और निजी लैब पर उन्हे जैब नही कटानी पडेगी। हास्पिटल प्रभारी डॉ. मुनेश जैन ने कहा कि लम्बे समय से यहॉ डिजिटल एक्स-रे मशीन की कमी महसूस की जा रही थी, विधायक महोदय ने उस पर ध्यान दिया इसके लिए हम सभी उनके आभारी है। गौरतलब है कि प्रभारी डॉ. मुनेश जैन ने जब से चाकसू मेे कार्यभार संभाला है तब से विशेष प्रयास कर काफी हद तक हॉस्पिटल की सूरत बदली है, जिसके चलते यहॉ दूर दराज से आने वाले मरीजो की संख्या में इजाफा हुआ है। वेटिंग रुम में मनोरंजन के लिए टीवी हो या जननी वार्ड व नवजात वार्ड में एसी की सुविधा, आउटडोर खिडकी पर छाया की व्यवस्था हो या हॉस्पिटल में मरीजो के लिए बढाई गई बैडो की संख्या सबके पीछे प्रभारी की लगन विशेष महत्व रखती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here