जयपुर (चाकसू)। शीतला माता मंदिर पर जांगिड ब्राह्मण समाज विकास समिति द्वारा चतुर्थ आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में 102 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे और अग्नि को साक्षी मानकर नये दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की। सम्मेलन समारोह में विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। विधायक बैरवा के कार्यक्रम में पहुॅचने पर विवाह समिति के अध्यक्ष नाथूलाल पिलवाल व पदाधिकारियों द्वारा उनका माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक बैरवा ने हजारो की संख्या में मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे खुशी है जांगिड समाज में जागरुकता बढ़ रही है, इसी का नतीजा है कि 102 जोडो ने इस सम्मेलन के द्वारा नव दाम्पत्य जीवन में कदम रखा। सामूहिक विवाह सम्मेलन फिजूलखर्ची को रोकने के लिए आज की जरुरत है वही दूसरी और ऐसे आयोजन में हजारो समाज बंधु नव दम्पती के दाम्पत्य जीवन के साक्षी बनते है और उन्हे आशीर्वाद देते है। विधायक बैरवा ने सभी नव दम्पती जोडो को शुभकामनाऐं दी और परिवार नियोजन की बात पर जोर देते हुए कहा कि वैवाहिक जीवन में हम दो हमारे दो की बात का ध्यान रखे ताकि हम अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा व संस्कार दे सके और उनकी अच्छी देखभाल कर सके। सम्मेलन में नव विवाहित जोडो को समिति द्वारा गृहस्थी का सामान उपहार स्वरुप प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, सरदार सुरेन्द्रसिंह, पार्षद शंकरलाल जांगिड़, कौशल गौतम, अर्जुनसिंह राजावत, सुरेश सैनी, विक्रम गर्ग सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।