कोलंबो। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय टी-20 फाइनल में आखिरी गेंद पर छक्का जडक़र भारत को जीत दिलने वाले दिनेश कार्तिक की जमकर प्रशंसा की है। रोहित ने कहा कि स्थिति कैसी भी हो दिनेश कार्तिक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। कार्तिक का अनुभव और कई शाट जमाने में महारत के कारण वह डेथ ओवरों में टीम इंडिया लिए एक आदर्श खिलाड़ी बन जाते हैं। कार्तिक ने खिताबी मुकाबले में आठ गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाकर टीम इंडिया को चैम्पियन बनवाया। वह दक्षिण अफ्रीका के पिछले दौरे में हमारे साथ था, लेकिन उसे वहां खेलने का ज्यादा अवसर नहीं मिल पाया था। रोहित ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि उसे खुद पर विश्वास है। स्थिति कैसी भी हो वह तैयार रहता है चाहे वह ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करे या निचले क्रम में। हम अपनी टीम में इस तरह का खिलाड़ी चाहते हैं। कार्तिक की इस पारी की मदद से भारत ने टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में बांग्लादेश को चार विकेट से शिकस्त दी।