जयपुर (चाकसू)। कृषि उपज मंडी परिसर के पीछे जय श्री श्याम आवास कंुज कॉलोनी में एक सूने मकान को चोरो ने निशाना बनाया और दिन दहाडे चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। चोर आलमारी में रखी नगदी सहित लाखो रुपये का माल लेकर फरार हो गये। जब घर की मालकिन गोविन्दी देवी घर पहुॅची तो मैन गेट पर ताला लगा हुआ मिला और अन्दर के दोनो कमरे खुले होने के साथ ही बरामदे में सामान बिखरा हुआ नजर आया। महिला ने अपने पति व पति के दोस्त को फोन पर इसकी सूचना दी, इसके बाद जब दोनो वहॉ पहुॅचे तो माजरा देख 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी। चोरी की सूचना लगते ही मकान पर मौहल्ले वासियों का जमघट लग गया, जो दिन दहाडे हुई इस वारदात की घटना पर अचम्भा करते नजर आये। सूचना के आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुॅची और मौका मुआयना किया। पिडित रामकृष्ण मीना ने बताया कि वह सुबह ग्यारह बजे एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए घर से निकला था और उसकी पत्नि गोविन्दी बच्चों को लेकर दवा लेने गई थी। गोविन्दी करीब तीन बजे घर पहुॅची तो मैन गेट पर ताला लगा हुआ देखा और अन्दर के दोनो कमरे खुले नजर आये तो उसने बाहर से आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नही मिला। इस पर उसने मुझे व मेरे दोस्त को फोन पर इसकी सूचना दी। चोर दीवार फांद कर घर के अन्दर घुसे और दोनो कमरो का ताला तोडकर एक कमरे में रखी आलमारी को तोड दिया। चोरो ने सारा सामान बिखेर दिया और आलमारी में रखी एक चांदी की कनकती, तीन मूंदडी, दो चांदी की अंगूठी, दो चांदी के नारियल सहित 41 हजार की नकदी लेकर चम्पत हो गये। इसके साथ ही चोर अपने साथ आलमारी में रखे बैंक व अन्य जरुरी कागजातो से भरे बैग को भी ले गये। वारदात में बडी बात यह रही कि बरामदे में रखे बडे बक्से को चोरो ने छुआ तक नही और ना ही उसका ताला तोडा। कॉलोनी में रहने वाली और प्रत्यक्षदर्षी महिला कान्ता सैन ने पुलिस को बताया कि उसने एक युवक को बैग लेकर भागते हुए देखा था जो कुछ दूरी पर खडे अपने दो साथियों के साथ बाइक से भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने मौका मुआयना कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।