जयपुर (चाकसू)। आगामी माह में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने उपखंड अधिकारी से मुलाकात की और चाकसू क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में रात्रि में सिंगल फेज बिजली देने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने लिखित पत्र के द्वारा उपखंड अधिकारी रणजीतसिंह गोदारा को अवगत करवाते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो में विद्युत विभाग द्वारा रात्रि 10 से 6 बजे तक बिजली कटौती की जा रही है, ऐसे में अध्ययनरत विद्यार्थियो को परेशानी उठानी पड़ रही है। मार्च में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के चलते विद्यार्थियों को देर रात तक अध्ययन करना पडता है लेकिन बिजली कटौती के चलते उनकी पढाई बाधित होती है, ऐसे में बिजली कटौती बंद होनी चाहिए। प्रतिनिधि मंडल की मांग पर उपखंड अधिकारी द्वारा 10 से 4 बजे तक ही ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कटौती करने का आदेश जारी किया। इसके साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने कस्बे में स्वाइन फ्लू के बढ़ते मरीजो की संख्या को देखते हुए चिकित्सको के मुख्यालय पर रुकने, डॉक्टरो द्वारा मरीजो को बाहर की दवाई नही लिखने के आदेश जारी करने की भी उपखंड अधिकारी से मांग की, इसके साथ ही पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ठीक करवाने, लंबित पडे गौरव पथ निर्माण को शुरु करवाने व गांधी स्मारक रोड़ पर झूलते विद्युत तारों को ठीक करवाने की मांग भी पत्र में की गई। उपखंड अधिकारी द्वारा इन सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर पूर्व मंडी अध्यक्ष कैलाश शर्मा, भाजपा अध्यक्ष राजाराम गुर्जर, नगर अध्यक्ष अमित बाहेती, अरुण जैन, अम्बालाल यादव, महामंत्री रामधन मोडा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र गोस्वामी, केदार शर्मा, मेहराज खॉन, रामबाबू गोडीवाल, गिर्राज बैरवा सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।