विकास अधिकारी पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, निलंबन की मांग

0
499

जयपुर (चाकसू)। जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर द्वारा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर परिवाद दर्ज करवाया गया है जिसमें चाकसू विकास अधिकारी कृष्णा माहेश्वरी पर भ्रष्टाचार व पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए उनके निलंबन की मांग की गई है। मुख्यमंत्री, पंचायती राज विभाग, संभागीय आयुक्त, लोकायुक्त, जिला कलेक्टर, जिला प्रमुख, मुख्य सतर्कता आयुक्त के नाम भेजी गई इस शिकायत में विकास अधिकारी के द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की जांच करने व पद से निलंबित करने की मांग की गई है। आरोपो के तहत बताया गया है कि विकास अधिकारी ने राज्य सरकार व विभाग की रोक होने के बावजूद नियमों के विपरीत जाकर रामनगर, काठावाला, बल्लूपुरा, देहलाला व छान्देलकलां के ग्राम सेवको से राशि लेकर उन्हे आदेशों की प्रतीक्षा के आदेश दिए, इसके दो चार दिन बाद ही उनको खेडारानीवास, महादेवपुरा, रामनगर, काठावाला में पदस्थापित कर दिया गया। अधिकारी द्वारा विगत डेढ साल में एसएफसी व एफएफसी व अन्य योजनाओं की स्वीकृति जारी करते समय जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा नही ली गई न ही साधारण सभा की बैठक मेें अनुमोदन करवाया गया। सभी योजनाओं के लिए अपनी इच्छा से स्वीकृतिया जारी की गई और इस बाबत ग्राम पचायतो से दस से पन्द्रह प्रतिशत तक की रिश्वत ली गई। विकास अधिकारी ने फर्जी तरीके से लोक बुक भरकर सरकार को चूना लगाया है। अधिकारी अपने निवास जो की मुख्यालय से 40 कि.मी. दूर है वहॉ राजकीय वाहन से आती एवं जाती है और उसे दौरे में दर्शा दिया गया, जबकि अधिकारी द्वारा फिल्ड में दौरा नाममात्र का ही किया जाता है। प्रत्येक माह के अन्तिम शुक्रवार को पं. स. की साधारण सभा आयोजित करने के प्रावधान के बावजूद अधिकारी द्वारा बैठके नियमानुसार नही करवाई गई जिसके चलते पंचायत समिति सदस्यो में नाराजगी है। वर्तमान में नवनियुक्त ग्राम सेवकों को रिक्त पदो पर लगाना था लेकिन विकास अधिकारी ने सांठगांठ कर पूर्व में लगे हुये ग्राम सेवकों को हटाकर उनकी जगह नवनियुक्त ग्राम सेवको को लगा दिया। इसके साथ ही गुर्जर ने विकास अधिकारी पर फर्जी बिल वाउचर्स बनाकर अनावश्यक राशि का भुगतान कर भ्रष्टाचार करने व सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाया है। इस मामले में जिला परिषद कार्यालय के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने उपखंड अधिकारी रणजीतसिंह गोदारा को जांच कर जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए है। जब उपखंड अधिकारी से अब तक हुई जांच की जानकारी चाही गई तो उन्होने बताया कि इस मामले में सोमवार को सुनवाई होगी उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here