जयपुर (चाकसू)। कांग्रेस का 133 वाँ स्थापना दिवस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव वेद प्रकाश सोलंकी की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय पर मनाया गया। सोलंकी ने बताया की विधान सभा चुनाव नजदीक आ गए हैं सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर पार्टी हित में काम करना है, ताकि आमजन को भाजपा के इस कुशासन से छुटकारा मिल सके। वही ब्लाक अध्यक्ष गंगाराम मीना ने कहा कि जो प्रत्याशी पार्टी का टिकट लेकर आयेगा उसको जीता कर कांग्रेस की सरकार बनाना है। हमें व्यक्तिगत मनमुटाव को भूलाकर एक होना पडेगा और भाजपा की तानाशाही से आमजन को बचाना होगा। आज देश विकास का इंतजार कर रहा है और कांग्रेस की सरकार को याद कर रहा है। भाजपा सरकार ने युवाओं के सामने बेरोजगारी की समस्या पैदा कर दी है और गरीब के भूखे मरने की नौबत आ गई है। जनता आगामी चुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखाकर रहेगी। इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष अब्दुल हमिद खोखर, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव विक्रम साँवरिया, युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष डालूराम मीना, लौकसभा महासचिव लालाराम धाकड, जिला परिषद् सदस्य मदन चौधरी, पार्षद सुरेन्द्र साँवरिया, नाथुलाल मीना, रवि गौतम, पार्षद सीताराम बैरवा, राधाकिशन चौधरी, सेवादल के रामरतन सैनी, कालू नागौरी,रहिस खान, चन्द्रशेखर पारीक आदि मौजूद रहे। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने वेद प्रकाश सोलंकी के नेतृत्व मे उपखण्ड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा जिसमें राज्य सरकार द्वारा चाकसू विधान सभा की सरकारी स्कूलो को पी पी पी मोड पर देने का विरोध किया गया।