जयपुर (चाकसू)। कवि, लोकप्रिय नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीराम वृद्धआश्रम शीतला व सेटेलाइट हॉस्पिटल चाकसू में फल वितरण किए गए। इस दौरान जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, पूर्व पार्षद सुरेंद्रसिंह, शंकर यादव, विधानसभा विधि प्रकोष्ठ के सहसंयोजक अर्जुनसिंह राजावत, दिपराम घूमना, रामअवतार मामेडीया, चौथमल मास्टर, रमेश गोयल, पूर्व पार्षद मोहनसिंह, बड़ोदिया सरपंच रामकिशोर गुर्जर, हरदयाल गुर्जर, कमलकांत, पूर्व प्रधान जगदीश गुर्जर, सुरेश सैनी, किसान संघ के ज्ञान चौधरी, लालाराम माली, वर्तमान पार्षद परमजीत सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही दूसरी ओर
भारतीय जनता पार्टी चाकसू नगर एवं चाकसू देहात के कार्यकर्ताओं ने चाकसू बाईपास रोड स्थित गौशाला पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन आदर्शो व पदचिन्हो पर चलने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। चाकसू देहात मंडल अध्यक्ष राजाराम गुर्जर तथा चाकसू नगर अध्यक्ष एडवोकेट अमित बाहेती ने बूथ विस्तारक योजना तथा पार्टी की योजनाओं का प्रचार प्रसार व उनकी क्रियान्विति पर कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया। सभी कार्यकर्ताओं ने गोशाला में गायों की पूजा करते हुए उनको हरा चारा खिलाया तथा सभी ने गायों का पालन पोषण एवं रक्षा करने का संकल्प लेते हुए नियमित रूप से गौशाला में सहयोग करने का संकल्प लिया। सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रुप से सहयोग राशि एकत्रित करते हुए वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर एक गाड़ी चारा गौशाला में सहयोग किया। कार्यक्रम में अरुण जैन, अंबालाल यादव, नगर महामंत्री रामधन मोड़ा एवं विनोद राजोरिया, मानसिंह कादेड़ा, राजेश चौधरी, गिर्राज बैरवा, रामबाबू गोडीवाल, नगर उपाध्यक्ष राजेंद्र गोस्वामी, केदार शर्मा, पार्षद मेहराज खान, त्रिवेणी श्याम शर्मा, रामावतार बैरवा, बुद्धिप्रकाश शर्मा, भागचंद शर्मा, रामभजन रावत, लालाराम सैनी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गौ सेवा परिवार आदि के कार्यकर्ताओं सहित भारी सख्या में कार्यकर्ता मोजूद रहे।
उधर भाजपा विधि प्रकोष्ठ की ओर से वाजपेयी के जन्मदिवस पर शीतला में स्थित वृद्धआश्रम पर जाकर फल वितरण किये गये एवं आश्रम में रहने वाले बुजुर्गो की कुशलक्षेम जानी। इस दौरान बुजुर्गो को मिलने वाली सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली और उन्हे भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधि प्रकोष्ठ के विधानसभा संयोजक एन.एल. शर्मा, महिला एवं बाल विकास आयोग की सदस्या डॉक्टर स्वाति सिंह, बार एसोसिएशन महासचिव श्रवणलाल शर्मा, जितेन्द्र गौतम, सुनील शर्मा, सचिन शर्मा, बलराम शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।