सवारियों से भरी बस बनास नदी में गिरी, हादसे में 30 लोगो की मौंत

0
623

सवाई माधोपुर/ जयपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे में 30 लोगो की मौंत हो गई। खबरों के मुताबिक सवारियों से भरी एक बस बनास नदी में गिर गई। घटना में करीब 30 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस स्थानीय लोगों की सहायता से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है । घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। जानकारी के मुताबिक सुबह 7 बजे सवाईमाधोपुर से लालसोट के लिए रवाना हुई एक निजी बस बनास नदी में गिर गई। नदी में पानी भरे होने के वजह से डूबने से 30 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा सवाईमाधोपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर हुआ है। जानकारी के अनुसार बस में करीब 40.45 लोग सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टरए एसपी और 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। खबरों के अनुसार खराब दृश्यता के कारण तेज रफ्तार बस पर नियंत्रण पाने में चालक के असफल रहने के कारण हादसा हुआ। वहीं जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक राहत एवं बचाव कार्य का जायजा ले रहें है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here