पूर्व विधायक ने वृद्धाश्रम में मनाया जन्मदिन, काटा केक

0
351

जयपुर (चाकसू)। पूर्व विधायक प्रोमिला कुंडारा ने शितला माता स्थित श्रीराम वृद्धाश्रम पर आकर वृद्धजनों के बीच अपना जन्मदिन मनाया। कुंडारा ने आश्रम में रहने वाले बुजुर्गो के बीच केक काटा और उन्हे केक खिलाकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर विधायक द्वारा आश्रम में रहने वाले बुजुर्गो को कम्बल भी वितरित किये गये। गौरतलब है कि विधायक कुंडारा जब चाकसू की विधायक चुनी गई तब से हर साल अपना जन्मदिन वृद्धाश्रम के बुजुर्गो व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चो के बीच मनाती है। विधायक कुंडारा ने बताया कि उन्हे बुजुर्गो के बीच आकर बडा अच्छा महसूस होता है और इस बहाने आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग कुछ देर के लिए अपना सारा दुःख भूल जाते है इससे बडी खुशी मेरे लिए क्या हो सकती है। इस दौरान बडी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कुंडारा का स्वागत किया, वही आश्रम द्वारा विधायक को पुष्प गुच्छ व भगवान गोविन्द देवजी की प्रतिमा भेट की गई। कार्यक्रम में पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित निमोड़िया, रामावतार शर्मा, गिर्राज बैरवा, हरिशंकर गौतम, रामसिंह चांदवास, आशीष बागड़ी, अर्जुन चौधरी, रामानंद गुर्जर, ओमप्रकाश कुमावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here