जयपुर (चाकसू)। मीन सेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा चाकसू बाईपास NH 12 पर जितेंद्र मीणा राज्यमंत्री एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग राजस्थान व सतीश पूनिया पूर्व विधायक आमेर का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान चाकसू उपप्रधान आशीष बागड़ी मीन सेना संभागीय आयुक्त, सत्यनारायण मीणा मीन सेना अध्यक्ष चाकसू, सेवतसिंह उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, जितेंद्र मीणा मीन सेना अध्यक्ष कोटखावदा, कैलाश मीणा जिला अध्यक्ष मीणा समाज टोंक, हरिशंकर मीणा, रमेश गोरली सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।