जयपुर (चाकसू)। राजस्थान की भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चाकसू से भाजपा कार्यकर्ता विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा व जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर के नेतृत्व में जयपुर पहुॅचे और कार्यक्रम में भाग लिया। इसके साथ ही कार्यकर्ताओ ने गुजरात व हिमाचल प्रदेश के चुनाव में भाजपा की जीत होने पर आतिशबाजी कर व मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। इस दौरान कजोड चौधरी, पार्षद सरदार सुरेंद्रसिंह, ज्ञान चौधरी, अर्जुनसिंह राजावत, शंकर यादव, रामअवतार मामोडीया, जयनारायण, नरेंद्रसिंह भादीपुरा, कमलकान्त पार्षद, गोवर्धनलाल मीणा, लालाराम माली, हाजी जमरुद्दीन आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।