गुजरात, हिमाचल में विकास और सुशासन की जीतः मोदी

0
364

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की विजय को विकास और सुशासन की जीत बताया है। मोदी ने दोनों राज्यों के चुनाव के नतीजे आने के बाद ट्वीट करके कहा कि वह गुजरात और हिमाचल की जनता के प्रति आभार प्रकट करते हैं जिसने भाजपा में अपना विश्वास जताया है और उसके लिये अपना प्रेम प्रकट किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह इन दोनों राज्यों में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने और जनता की अथक सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मोदी ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के नतीजे यह बताते हैं कि वहां की जनता विकास और सुशासन की राजनीति को पसंद करती है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा ,हिमाचल प्रदेश में लहराया कमल, विकास की हुई जीत। उन्होंने यह भी ट्वीट किया, जीता विकास, जीता गुजरात, जय जय गरवी गुजरात। प्रधानमंत्री ने दोनों राज्यों में जीत के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना की और इस जीत का श्रेय भी उन्हें दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here