जयपुर (कोटखावदा)। ग्राम महाराजपुरा में हरियाणा ब्राह्मण समाज की मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में समाज के राष्ट्रीय मंत्री एन एल शर्मा एडवोकेट ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में फिजूलखर्ची पर रोक लगाई जाए एवं बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाए, दहेज प्रथा एवं नुक्ता प्रथा पर रोक लगाई जाए। शर्मा ने समाज की एकता पर जोर दिया और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाज एकजुट होकर वोट देगा जो पार्टी समाज के हित में काम करेगी उसी के साथ समाज जुड़ा होगा। इस दौरान समाज के छात्रावास हेतु समिति का गठन किया गया जिसमें लादूराम शर्मा कृपारामपुरा को अध्यक्ष बनाया गया, एन एल शर्मा एडवोकेट को महामंत्री बनाया गया एवं नारायण लाल शर्मा को उपाध्यक्ष, रामेश्वर प्रसाद चाकसू एवं अन्य को सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष गंगा सहाय शर्मा ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने पर जोर दिया। राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एडवोकेट श्रवणलाल शर्मा, युवा नेता ओमप्रकाश शर्मा, लक्ष्मी नारायण शर्मा इंद्रपुरी, रामधन महाराजपुरा, रामेश्वर प्रसाद शर्मा, बाबूलाल हरिपुरा, चिरंजीलाल श्यामपुरा, शंकर जावदा ने भी समाज की कुरीतियों को मिटाने पर जोर दिया। इस दौरान समाज के प्रबुद्ध नागरिक भी उपस्थित रहे।