जयपुर (चाकसू)। चाकसू मजिस्ट्रेट कमल कुमार व दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने निर्माणाधीन कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण करने वाले ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। गौरतलब है कि चाकसू में कोर्ट परिसर का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है और इसके पूरा होते ही कोर्ट का संचालन नये भवन में होने लगेगा। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम बैरवा, अर्जुनसिंह राजावत, गोविंद विजयवर्गीय, दुर्गाप्रसाद बैरवा, सुनील ठाकुर, मुकेश पारीक, कैलाश अग्रवाल आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।