जयपुर (चाकसू)। यदुवंशी महासंघ के कार्यकर्ताओं की सभा का आयोजन के डी कॉलेज चाकसू में हुआ, जिसमे जयपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष आशिष यादव के निर्देशन में चाकसू तहसील की कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में कैलाशचंद यादव भोज्याडा को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। उदित नारायण यादव को उपाध्यक्ष, राजेश यादव को महासचिव, वीरेंद्र यादव को सयुक्त सचिव, राकेश यादव सेवापुरा को संरक्षक, गणेश यादव को तहसील प्रवक्ता, राजू यादव, सांवरमल यादव, गोविन्द यादव, हनुमान यादव को मंत्री पद पर मनोनीत किया गया। जिला अध्यक्ष ने यादव बन्धुओं को संबोधित करते हुए कहा की में यादव बन्धुओं के लिये न्यायिक मुकदमो में मुक्त पैरवी करूँगा। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष कैलाशचंद ने समाज बन्धुओं के लिये अमन बाल निकेतन सवाईमाधोसिंहपुरा में निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की घोषणा की, वही उपाध्यक्ष उदित नारायण यादव ने समाज बन्धुओं को समाज में व्याप्त बुराइयो को त्याग कर राष्ट्रीय एकता दिखाने हेतु प्रेरित किया।