जयपुर (चाकसू)। शीतला माता मंदिर के नजदीक स्थित मीणा धर्मशाला पर मीन सेना की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मीन सेना जिला उपाध्यक्ष प्रशांत झरवाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। वही अध्यक्षता संगठन के चाकसू तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण मीना ने की। कार्यक्रम में जिला मंहामंत्री राजेन्द्र मीणा, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष रमेश मीना, कांग्रेस कमेटी एसटी मोर्चा अध्यक्ष भरतलाल मीना, छात्र नेता अशोक मीना भी मौजूद रहे। तहसील अध्यक्ष द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में तहसील अध्यक्ष ने मीन सेना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और चाकसू कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कोटखावदा तहसील की कार्यकारिणी घोषित की। चाकसू कार्यकारिणी में रामकृष्ण मीणा को उपाध्यक्ष, सुरेश मीणा को महासचिव, बनवारीलाल मीणा को सचिव, हरिशंकर मीणा को संयुक्त सचिव, हरलाल मीणा को मिडिया प्रभारी, बाबूलाल मीणा को कोषाध्यक्ष, विनोद मीणा को संगठन मंत्री मनोनीत किया गया। वही जितेन्द्र मीणा को कोटखावदा तहसील अध्यक्ष व विनोद मीणा को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में नवनियुक्त कार्यकारिणी को संगठन के हितों में कार्य करने की शपथ दिलाई गई व स्वागत किया गया। इस दौरान बडी संख्या में समाज बंधु मौजूद रहे।