महादेवपुरा में मरीजो को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवायें, ग्रामीणों ने किया सरपंच का स्वागत

0
598

जयपुर (कोटखावदा)। ग्राम पंचायत महादेवपुरा स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के दिन अब फिरने वाले है। नए भवन निर्माण के लिए राज्य सरकार ने एक करोड़ तीस लाख रुपए स्वीकृत किये है। इस राशि से नया स्वास्थ्य भवन बनने पर मरीजों को सामान्य बिमारी व जांच आदि के लिए परेशानी नही उठानी पडेगी और समय पर ईलाज मिल सकेगा। सरपंच रविकान्त स्वामी ने बताया कि सितम्बर 2013 में उपस्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत कर दिया गया तब से यह पुराने भवन में ही चल रही है। अब सरकार द्वारा नए भवन के लिए एक करोड़ तीस लाख रुपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है जिसके चलते शीघ्र ही नए भवन का निर्माण कार्य शुरु करवा दिया जायेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए राशि स्वीकृत हो जाने पर ग्रामीणो में खुशी की लहर दौड गई। वही दूसरी ओर ताजखांकाबास में जनता जल योजना के तहत 19.96 लाख रुपए स्वीकृत हो जाने पर भी ग्रामीणो में खुशी है। सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत के हितों में किये जा रहे प्रयासो की सराहना करते हुए बालाजी नवयुवक मंडल ताजखांकाबास के अध्यक्ष चन्द्रमोहन मीना के नेतृत्व में ग्रामीणो द्वारा सरपंच रविकान्त स्वामी, जलदाय विभाग के जेईएन रामवतार मीना, उपसरपंच सीताराम हरिजन, वार्डपंच रमेशचन्द शर्मा व मंजू देवी शर्मा का स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here