केन्द्रीय राज्यमंत्री संदीप सैनी को सौंपा ज्ञापन

0
415

जयपुर (चाकसू)। लोकसभा के मुख्य सलाहकार केन्द्रीय राज्यमंत्री संदीप सैनी का कस्बे के महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल टोंक रोड पर फुले ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष हनुमान सिंह सैनी के नेतृत्व में स्थानीय सैनी समाज के विभिन्न संगठनों की और से स्वागत किया गया। इस दौरान सैनी ने समाज बन्धुओं से सामाजिक एकता बनाए रखने की अपील की। सैनी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए झालावाड जा रहे थे। इस दौरान माली समाज के कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री को ज्ञापन भी सौपा। ज्ञापन में बताया की वर्षों से फागी मोड का नामकरण महात्मा ज्योतिबा फूले के नाम से करने की मांग सर्व समाज द्वारा की जा रही है लेकिन अभी तक इसे घोषित नही किया गया है।  इस पर सैनी ने कहाँ की शीघ्र ही फागी मोड का नामकरण महात्मा ज्योतिबा फूले के नाम से किया जायेगा एवं प्रतिमा लगाई जायेगी। इस मौके पर महात्मा ज्योतिबा फूले संस्थान अध्यक्ष रामवतार सैनी, न.पा. पार्षद चेतराम सैनी, विश्व हिन्दू परिषद नगर अध्यक्ष कोमल सैनी, मुकेश काशीपुरा, अशोक सैनी, शंकर गोनेरिया, शंकर मोडापाडा, दिनेश जादम, कैलाश मतंगा, राधेश्याम सैनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here