बाल आयोग की अध्यक्षा मनन चतुर्वेदी ने किया थाने का ओचक निरीक्षण, थानाधिकारी की कार्य प्रणाली को सराहा

0
355

जयपुर (प्रागपुरा)। राज्य बाल आयोग की अध्यक्षा मनन चतुर्वेदी ने प्रागपुरा थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बालश्रम, किशोर न्याय अधिनियम, पोक्सो एक्ट व बाल सप्ताह के तहत थानाधिकारी डॉ. सुरेश कुमार यादव द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की। वही थाने के उपनिरीक्षक मालीराम को बाल डेस्क के प्रभावी क्रियान्वयन व बाल आयोग से सम्बन्धित जानकारी व बाल अधिकारों के डिस्प्ले के लिए निर्देश दिए। इस मौके पर वृताधिकारी महमूद खॉन व थाना प्रभारी डॉ. सुरेश कुमार यादव ने अध्यक्षा का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। गौरतलब है कि प्रागपुरा थाना प्रभारी डॉ. सुरेश कुमार यादव द्वारा ऑपरेशन मिलाप के तहत 4 प्रकरण पंजिबद्ध करते हुए 5 बालको को बालश्रम से मुक्त करवाया। पोक्सो एक्ट के तहत 6 प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करते हुए प्रकरण से जुडे मुल्जिमों को सलाखों के पीछे पहुॅचाया। इस कार्यप्रणाली को देखते हुये मनन चतुर्वेदी ने थानाधिकारी को भविष्य में भी इसी संवेदनशीलता एवं सक्रियता से काम करने की शुभकामनाऐं दी। इस दौरान अध्यक्षा चतुर्वेदी ने पत्रकार वार्ता के दौरान अपने जीवन के अनुभव भी बांटे। उन्होने बताया कि अपने 10 वें जन्मदिवस पर उन्होने अपने पापा से पुलिस वर्दी उपहार में मांगी थी, इसके पीछे सोच यह थी कि पुलिस सुरक्षा व विश्वास को दर्शाती है। जब एक बार बचपन में वह जुहु चौपाटी पर अपने माता पिता से बिछड गई थी तो बिना डरे पुलिस थाने पहुॅच गई, और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र दो घंटे में उन्हे अपने माता पिता से मिलवा दिया। तभी से उन्होने बालको के प्रति संवेदनशील होकर इस क्षेत्र को चुन लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here