जयपुर (चाकसू)। देश की प्रतिष्ठित टायर उत्पादक कम्पनी एमआरएफ की अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से वाहन चालको को बेहतर सर्विस सुविधा देने के लिए टोंक रोड़ पर विनायक टायर्स का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में कम्पनी के सीनियर सेल्स ऑफिसर राजेन्द्रसिंह बरमी ने बताया कि विनायक टायर्स के एम डी ललितकुमार व कैलाश शर्मा के निरन्तर प्रयास के चलते अब क्षेत्र के वाहन चालको को आधुनिक आयातित मशीनों के माध्यम से बेतहर सेवायें मिलेगी। सर्विस सेन्टर पर प्रशिक्षित मैकेनिक अपनी सेवायें देंगे। कार्यक्रम में राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इसके साथ ही मंचासीन अतिथियों के रुप में प्रेमप्रकाश शर्मा, पूर्व पालिका चेयरमैन अब्दुल हमीद खोखर, पूर्व प्रधान बोदीलाल मीना, जगदीश खिची, जाट समाज अध्यक्ष बीएल चौधरी, सरपंच संघ अध्यक्ष शंकरलाल गुर्जर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश शर्मा मौजूद रहे। सर्विस सेन्टर के एम.डी. ललितकुमार व कैलाश शर्मा ने मंचासीन अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद मंचासीन अतिथियों द्वारा सेन्टर के एम.डी. द्वारा कस्बे में की गई इस पहल के लिए सराहना की गई। कार्यक्रम में कई सरपंच व पार्षदगणों के अलावा बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।