महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि

0
366

जयपुर (चाकसू)। निमोडीया मोड चाकसू पर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया l जिला परिषद सदस्य भुणाराम गुर्जर ने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने सारे देश को एक सूत्र में बांधने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। उन्होंने अपना जीवन सामाजिक समरसता एवं सद्भावना के लिये समर्पित कर दिया था। आज बाबा साहेब के “महापरिनिर्वाण दिवस” पर हम उनके संदेशों को आत्मसात कर देश एवं प्रदेश के विकास में भागीदारी का संकल्प लें। इस दौरान छीगनलाल रैगर, पूर्व पार्षद सुरेंद्र सिंह, समाजसेवी शकंर यादव, भौमाराम बैरवा, अर्जुन सिंह राजावत, सचिन सांवरिया, बनवारी लाल, जयनारायण रैगर समाजसेवी, हरिनारायण बैरवा, गोरधन लाल मीणा आदि मौजुद रहे। नगर कांग्रेस कार्यालय पर भी बाबा साहब की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में ब्लाक अध्यक्ष गंगाराम मीना की अध्यक्षता में मनाया गया। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब संविधान के निर्माता थे हमें उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके पर युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष डालूराम मीना, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव विक्रम साँवरिया, लौकसभा महासचिव लाला राम धाकड, नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, महासचिव शहबाज खान, विधान सभा महासचिव हमिद भाटी, मुकेश लकवाल, जगदीश मीना, सीताराम मीना, महेन्द्र साँवरिया आदि मौजूद रहे। वही दूसरी ओर सेवा दल कार्यालय चाकसू पर भी ‘बाबासाहेब’ डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक भेदभाव एवं छुआछूत को मिटाने के लिये अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। देश के प्रथम कानून मंत्री के रूप में उन्होंने भारतीय संविधान की रचना की। बाबा साहेब द्वारा सिखायें गये सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है और हमें प्रेरणा देते रहते हैं। इस दौरान जिला अति मुख्य संगठक हीरालाल चंदेल, पूर्व प्रदेश सचिव एनएसयूआई  कृष्ण मोहन शर्मा, युवा महासचिव सियाराम कसाणा, दोसा लोकसभा महासचिव शौकीन कोली, ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष विष्णू शर्मा, नगर सेवा दल अध्यक्ष जुगलकिशोर राजावत, हरिलाल, दिनेश पंडित, भवर शर्मा, काना सैनी, कमल बिटोलीया, शंकर सिसोदिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here