जयपुर (चाकसू)। रोटरी क्लब जयपुर राउंड टाउन ने ओल्ड ऐज होम में विजिट कर चैरिटी की। राउंड टाउन के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि शील की डूंगरी, शीतला माता मंदिर, चाकसू के पास स्थित श्रीराम वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं वितरित की गई। जिंदगी का सम्मान थीम पर आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में आटा, मक्का, बाजरा, बेसन, दाल-मसाले, चायपत्ती, चीनी, घी, तेल, पोहा, पापड़, बिस्किट, नमकीन, फल, हरी सब्जियाँ , मिठाई, साबुन, वेसलीन, दवाइयाँ, धार्मिक किताबें और गीजर भेंट किये गए। इस अवसर पर क्लब की फर्स्ट लेडी जया शर्मा, जॉइंट सेक्रेटरी शरद अग्रवाल, कमल सामोदिया, जिला परिषद् सदस्य भुनाराम गुर्जर, पार्षद परमजीत सिंह और मोहनलाल बोहरा सहित स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे।