जयपुर (प्रागपुरा)। प्रागपुरा पुलिस ने मादक पदार्थ ले जाते एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण डॉ. रामेश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैद्य शराब व मादक पदार्थो के विक्रय एवं परिवहन की रोकथाम के लिये विशेष अभियान चल रहा है। इसी अभियान के तहत प्रागपुरा थानाधिकारी डॉ. सुरेश यादव के नेतृत्व में मालीराम, जयराम, महेन्द्र यादव, लेखराज, रामकरण, हवासिंह की टीम ने दो किलो गांजा ले जाते मनोज उर्फ मनोहर उर्फ पाण्डू पुत्र नाथूराम जाति कुम्हार उम्र 24 साल निवासी लखेरो का मोहल्ला को धर दबोचा। तलाशी में युवक के पास एक चाकू भी मिला है। जानकारी में सामने आया कि युवक हार्ड कोर अपराधी है और लम्बे समय से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, चोरी सहित करीब दर्जन भर आपराधिक मामले प्रागपुरा, कोटपूतली व अन्य थानो में दर्ज है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ शुरु कर दी है।