बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित

0
263

जयपुर (चाकसू)। टोंक रोड़ स्थित मुंसिफ कोर्ट परिसर में दी बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। समारोह में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कल्पेश सत्येन्द्र झवेरी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसके बाद बार एसोसिएशन की ओर से सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में अधिवक्ताओं से कहा कि फरियादी हमारा भगवान होता है और कार्य क्षेत्र हमारा मन्दिर। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए अधिवक्ता कार्य करे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अपर जिला न्यायाधीश भवानीशंकर पाण्डेय ने आमजन को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने की बात पर जोर दिया ताकि पक्षकारो को कोई परेशानी न हो। इस मौके पर बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरप्रीतसिंह ने हमेशा अधिवक्ताओं के हितों के लिए संघर्षरत रहने की बात कही साथ ही न्यायाधिपति से चाकसू में एसीजेएम कोर्ट खोले जाने की मांग की। पूर्व अध्यक्ष एन.एल. शर्मा ने बार हितों में अपने कार्यकाल में करवाये गये विकास कार्यो पर प्रकाश डाला और चाकसू में एडीजे कोर्ट खोले जाने की मांग रखी। इसके बाद महासचिव श्रवणलाल शर्मा ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया। समारोह में मुंसिफ मजिस्ट्रेट कमल कुमार, उपखंड अधिकारी रणजीतसिंह गोदारा सहित बडी संख्या में अधिवक्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here