जयपुर (चाकसू)। पंचायत समिति चाकसू में 29 नवम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के अंतर्गत निशक्तता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। बीसीएमओ डॉ. सौम्य पंडित ने बताया कि शिविर में नाक, कान , गला, नेत्र रोग, मनोरोग एवं अस्थि रोग से सम्बंधित विशेष योग्यजनों का विशेषज्ञों द्वारा जांच की जाकर निशक्तता प्रमाण पत्र जारी किये जाएंगे। शिविर में पंजीकृत दिव्यांगों को विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र एवं वांछित चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। शिविर का समय प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा।