जयपुर (चाकसू)। आदिवासियों की हत्याओं के विरोध में मीन सेना और सर्व समाज के लोगो द्वारा जयपुर में विधानसभा के पास से अमर जवान ज्योति शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला गया। कैडल मार्च में मीन सेना के प्रदेश संयोजक सुरेश मीणा, प्रदेश महासचिव राजेश मीणा, जिला सचिव राहुल मीणा, पूर्व विधायक रणवीर सिंह गुढ़ा, जोबनेर चेयरमैन फूलचंद जी मीणा, कांग्रेस सचिव मनोज मीणा, संभागीय अध्यक्ष आशीष बागड़ी उपप्रधान चाकसू, चाकसू तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण चांदा, जिलाध्यक्ष विकास मीणा, कमल मीणा, बत्ती लाल मीणा, संजय सिंह, यदुवंशी सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्याम यादव, पूर्व प्रधान बोदीलाल मीना, सरपंच शंकर गुर्जर, रमेश मीना राडोली आदि ने हिस्सा लिया। कैडल मार्च में गुर्जर समाज, जाट समाज, राजपूत समाज, ब्राह्मण समाज, सैनी समाज सहित कई समाजो के लोग शामिल हुए और समर्थन दिया।