जयपुर (चाकसू)। चाकसू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत माधोसिंहपुरा के अटल सेवा केंद्र पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ए. एस. जी. नेत्र चिकित्सालय की टीम द्वारा निशुल्क सेवा दी गयी। शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में जिला परिषद सदस्य भुनाराम गुर्जर मौजूद रहे। केम्प के प्रभारी शेरसिह ने बताया कि शिविर में कमजोर नजर, रात्रि नेत्र दोष, आंखों में लाली आना, नवजात शिशु व छोटे बच्चों के नेत्र खराब होना, पलक का कम खुलना, भैगापन होना, नेत्र प्रत्यारोपण, रेटिना सर्जरी की आवश्यकता आदि की जांच की गई। शिविर में 175 लोगो की जांच की गई जिनमे से 15 को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया व बाकी को दवाइयां वितरित की गई। इस मौके पर माधोसिंहपुरा सरपंच प्रेम देवी, सरदार सुरेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद बाबूलाल शर्मा, शंकर यादव,अर्जुन सिंह राजावत, समाजसेवी जयनारायण रैगर आदि मौजूद रहे।