जयपुर (चाकसू)। कस्बे में सरकारी कॉलेज का अभाव होने के चलते सरकारी कॉलेज लाओ संघर्ष समिति चाकसू के संरक्षक मुरारी लाल गुर्जर व अध्यक्ष तैयब आलम के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह गोदारा को राजस्थान के राज्यपाल, मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष बाबूलाल मीणा ने बताया कि चाकसू विधानसभा क्षेत्र की जनता द्वारा लंबे समय से कस्बे में सरकारी महाविद्यालय खुलवाने की मांग की जा रही है। कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकारी महाविद्यालय खुलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक कस्बा इस सुविधा से वंचित है। राज्य सरकार द्वारा चाकसू उपखंड क्षेत्र को छोड़कर लगभग सभी उपखंड क्षेत्रों में सरकारी महाविद्यालय खोले जा चुके हैं, लेकिन चाकसू के विद्यार्थी मुख्य रूप से बालिकाएं आज भी उच्च शिक्षा पाने के लिए काफी परेशानी उठा रही है। उपखंड से जुड़े सैकड़ो गांवो के विद्यार्थी सरकारी कॉलेज के अभाव में चाहकर भी उच्च शिक्षा नहीं ले पा रहे हैं। उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए निजी कॉलेजो का मुंह ताकना पड़ता है जहाँ आर्थिक तंगी उनके सपनों पर भारी पड़ जाती है और विद्यार्थी का भविष्य अंधकारमय हो जाता है। इन्ही समस्याओ से छुटकारा पाने के लिए सरकारी कॉलेज लाओ संघर्ष समिति चाकसू के द्वारा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है ताकि विधानसभा क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो सके और बालिका शिक्षा को भी बढ़ावा मिल सके। ज्ञापन देते समय संघर्ष समिति के शिवदयाल सिंह, शंकर मीणा, शिवकिशन, भवानी लोधा, प्रहलाद बढ़िया, जितेंद्र सिंह, कबीर, सियाराम, तबरेज, हनुमान, दीपक, सुनील, रामेश्वर, महेंद्र, रामसिंह, गोपाल आदि सदस्य मौजूद रहे।