जयपुर (चाकसू)। राजस्थान शिक्षक संघ राष्टीय उपषाखा चाकसू के समस्त कार्यकर्ताओं ने सातवें वेतन आयोग को केन्द्र के समान राज्य में लागू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा। कार्यकर्ताओ ने विरोध स्वरुप उपखंड कार्यालय पर धरना दिया और सातवें वेतन आदेषो की होली जलाई। कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन में बताया कि सरकार द्वारा छठे वेतन आयोग में रही विसंगतियों को भी दूर नही किया गया है जिसके कारण कर्मचारियों व शिक्षको में भारी आक्रोश है। इसके साथ ही नवीन पेंशन योजना की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करने, पी.पी.पी.मोड में विद्यालय नही देने सहित कई मांगे रखी गई। प्रदर्षन में महावीरप्रसाद गुप्ता, जगदीश गुप्ता, रामवतार शर्मा, राजेन्द्र जैन, निधि छीपा, गायत्री मिश्रा, गोपाल नाई, गिर्राज शर्मा, मदनलाल चौधरी सहित सैकडो की संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाऐं मौजूद रही।