जयपुर (चाकसू)। क्राइम कन्टोल एण्ड सोशल डवलपमेन्ट ऑर्गेनाईजेशन का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम मेगा पेराडाईज गार्डन बस्सी में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में ऑर्गेनाईजेशन के राष्टीय अध्यक्ष कन्हैयालाल दीक्षित, महामंत्री गिरिश भारद्वाज ने झुंझूनू जिले के उदयपुरवाटी किषोरपुरा निवासी सुरेश मीना को क्राइम कन्टोल का प्रदेषाध्यक्ष मनोनीत किया। गौरतलब है कि मीना शेखावाटी सहित कई जगहो पर सामाजिक संगठनों के विभिन्न पदो पर कार्यरत है। मीना को राष्टीय व अंतरराष्टीय स्तर पर कई अवार्डो से सम्मानित किया जा चुका है। इस मौके पर चाकसू उपप्रधान आषीश बागडी, मीन सेना कोटपुतली के राहुल मीना, सुरेन्द्रसिंह अचलपुरा, सूर्य मीना बस्सी ने सुरेश मीना का माला पहनाकर स्वागत किया।