जयपुर (चाकसू)। अखिल भारतीय खटीक समाज युवा मोर्चा राजस्थान के जिलाध्यक्ष विजय सॉखला ने कस्बा निवासी विक्रम सांवरिया को तहसील अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया हैै। जिलाध्यक्ष सॉखला ने सांवरिया को समाजिक जागृति लाने, सामाजिक संबंधो को प्रगाढ़ बनाने व समाज विकास में अपनी भागीदारी निभाने की शपथ दिलाई। सांवरिया के तहसील अध्यक्ष बनने की सूचना मिलते ही समाज के लोगो में खुषी की लहर दौड गई और उनके कार्यालय पर बधाई देने वालो का तांता लग गया। गौरतलब है कि सांवरिया वर्तमान में युवा कांग्रेस के प्रदेष सचिव पद पर भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है। इस मौके पर कोटखावदा तहसील अध्यक्ष इन्द्रदेव बड़गुर्जर, दीपचन्द सांवरिया, सागर, कुनाल चन्देल, मेघराज, भगवत, राजू कबाड़ी, विकास, दीपचन्द राजोरिया, अभिषेक, विजेन्द्र बेनीवाल सहित बडी संख्या में युवा मौजूद रहे।