नोटबंदी का एक साल होने पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस

0
356

जयपुर (चाकसू)। नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर कांग्रेस ने इसे काला दिवस के रुप में मनाया। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से कार्यकर्ता अपना विरोध जताते हुए व नारेबाजी करते हुए कलेक्टेट पहुॅचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि नोटबंदी के बाद पूरे देश में छोटे व मंझोले व्यापारियों का व्यापार चोपट हो चुका है, मंहगाई ने आमजन की कमर तोड दी है। ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीना ने कहा कि नोटबंदी के बाद दिहाडी मजदूरों के सामने भूखे मरने की नोबत आ गई है, सरकार तानाषाही रवैया अपना रही है और जनता भाजपा शासन को कोस रही है। भाजपा सरकार जनता के लिये रोज नये-नये नियम बनाकर उन्हे आमजन पर थोप रही है जिससे देश विकास में पिछडता जा रहा है। आज जो मंदी का दौर चल रहा है उससे देश कई साल पीछे चला गया है और देश पर आर्थिक संकट के बादल मंडरा रहे है। इन सब हालातो पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कांग्रेस के द्वारा काला दिवस मनाया गया है। कार्यक्रम में चाकसू से कृषि मंडी अध्यक्ष हरिनारायण चौधरी, पूर्व चेयरमैन अब्दुल हमीद खोखर, बोदीलाल मीना, काठावाला सरपंच शंकरलाल गुर्जर, पं.स.सदस्य सीताराम चौसला, एस.टी. प्रकोष्ठ देहात जिलाध्यक्ष रमेश मीना सहित सैकडो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here