मिनी मैराथन में दौड़े युवा

0
300

जयपुर (चाकसू)। सारथी लाईब्रेरी के तत्वाधान में प्रथम युवा जागृति मिनी मैराथन का आयोजन चाकसू में किया गया जिसमें युवाओं का भरपूर जोश देखने को मिला। बैंक ऑफ बड़ोदा के सामने से मैराथन को प्रातः 6 बजे प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव जयदेव फागना व जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो रामपुरा साउथ सिटी तक जाकर वापस रवानगी स्थल पहुँची। करीब 10 कि. मी. की मैराथन में 200 युवाओ ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान प्रधान गुर्जर, द्वितीय स्थान हेमसिंह प्रजापत ,तृतीय स्थान अनिस अहमद ने प्राप्त किया। मैराथन के समापन समारोह कार्यक्रम को पूर्व विधायक प्रकाश बैरवा, जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर,प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव जयदेव फागना, राधेश्याम शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक संघ रामस्वरूप गुर्जर,कानाराम बागडा , देवपाल धाकड़ व समाज सेवी राजेश खटाणा ने संबोधित किया। भामाशाह जयदेव फागना ने बताया की भारत युवाओं का देश है। सम्पूर्ण विश्व भारतीय युवाओं की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है। युवा भारत का भविष्य व वर्तमान दोनों है। इस अवसर पर भूणाराम गुर्जर ने विधायक कोष से लाईब्रेरी विद्यार्थियों के लिए 50 हजार रुपये की किताबें दिलवाने की घोषणा की। अंत मे सारथी लाईब्रेरी के संचालक मुरारी लाल गुर्जर ने मैराथन को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here