सांसद हरिश मीना व विधायक बैरवा ने किया विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण

0
618

जयपुर (चाकसू) दौसा सांसद हरिश मीना व चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने आज क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में करवाये गये विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण किया। आकोड़िया ग्राम पंचायत के खाजलपुरा गांव में संचालित राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद हरिश मीना बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे, वही विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके कई कार्यो का लोकार्पण करते हुए सांसद मीना ने कहा कि जब भी ईमानदार व योग्य व्यक्तियों को जनता वोट देकर जीत दिलाती है तो क्षेत्र का विकास अपने आप होने लगता है, राज्य सरकार की योजनाओं के साथ ही क्षेत्र में विकास के जो कार्य विधायक द्वारा करवाये गये है वह काबिले तारीफ है। मीना ने कहा कि अगर इस विद्यालय के विकास में कोई कमी है तो मुझे बताये मैं उसमें योगदान करने का प्रयास करुंगा। विद्यालय की मांग पर सांसद ने विद्यालय की चारदीवारी निर्माण करवाने की घोषणा की। वही विधायक बैरवा ने मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक ग्राम पंचायत में करीब 4 करोड के विकास कार्य करवाये जा चुके है, बिजली, पानी, सड़क व षिक्षा के क्षेत्र में भरपूर विकास कार्य हुआ है, साथ ही कहा कि आगे भी यह विकास बिना रुकावट के चलता रहे इसके लिए जरुरी है कि आने वाले समय में जो चुनाव होंगे उसमें जनता हमारा साथ दे। इस दौरान बैरवा ने स्कूल फर्नीचर के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इसके बाद ग्राम पंचायत निमोड़िया में विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया। राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद मीना ने सांसद कोटे से सामुदायिक भवन बनवाने की घोषणा की साथ ही संस्था प्रधान से तकनीकी षिक्षा में अगर विद्यार्थियों को किसी भी संसाधन की कमी हो तो उससे अवगत करवाने की बात कही और हरसंभव मदद का आष्वासन दिया। इस दौरान विधायक ने कहा कि ग्राम पंचायत में 50 लाख का गौरव पथ बनवाया गया और 2.30 करोड रुपये की सम्पर्क सड़के ग्राम पंचायत को जोडते हुए बनाई। बैरवा ने कहा कि माता-पिता को बच्चों की षिक्षा पर विषेश ध्यान देना चाहिए क्योकि बच्चे देश का भविष्य है और आगे जाकर यह गांव व परिवार का नाम रोशन करते है। बैरवा ने स्कूल फर्नीचर के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा की। वही कार्यक्रम में बतौर विषिष्ट अतिथि मौजूद प्रधान पिंकी मीना ने ग्राम पंचायत में विकास कार्यो के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर निमोडिया सरपंच रामचन्द्र चौधरी ने कहा कि मेरी ग्राम पंचायत में जो काम 50 साल में नही हुए वह काम विधायक साहब ने अपने इस कार्यकाल में कर दिये इसके लिए समस्त ग्रामवासियों की ओर से आभार प्रकट करता हूॅ। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, कोथून सरपंच बद्रीनारायण चौधरी, भाजपा देहात कोटखावदा मंडल अध्यक्ष कजोड़ चौधरी, आकोड़िया सरपंच सुनिता मीना, अर्जुन मीना, सरदार सुरेन्द्रसिंह, कौशल गौतम, मुकेश गोरली, बल्लूपुरा सरपंच रामफूल बैरवा, गरुडवासी सरपंच कैलाश चौधरी सहित कई कार्यकर्ता व बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here