जयपुर (चाकसू)। एन.एच.ए.आई. व आई.आर.बी. एवं ए.एस.जी. नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में बरखेडा चंदलाई टोल प्लाजा पर ट्रक ड्राईवरो के लिए निःशुल्क नेत्र जांच व परामर्श शिविर 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक आयोजित किया गया, जिसमें ट्रक डाइवरों की आंखो की जांच की गई। टोल प्लाजा के जाकी अहमद ने बताया कि शिविर में 600 ट्रक डाइवरों की आंखो की जांच की गई। उनमें से 250 लोगो को निःशुल्क चश्में दिए गये वही 37 लोगो को आंखो का ऑपरेशन करवाने की सलाह चिकित्सकों द्वारा दी गई। बता दे कि शिविर का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा द्वारा किया गया था जिसमें विधायक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा था कि वाहन चालको के हाथ में कई लोगो की जिंदगी होती है, डाईविंग करना एक जिम्मेदारी से भरा कार्य है और इस जिम्मेदारी को निभाने वाले वाहन चालको की नेत्र ज्योति एकदम सही होनी चाहिए ताकि किसी तरीके का हादसा ना हो पाये। इस दौरान बैरवा ने एन.एच.ए.आई. परियोजना निदेशक एन.एन.गिरी को निमोड़िया मोड़ व गरुड़वासी मोड़ बाईपास पर अंडरपास बनाने का सुझाव भी दिया था क्योकि दोनो ही जगह अब तक कई हादसे हो चुके है और लोग असमय काल का ग्रास बन चुके है। इस पर एन.एच.ए.आई. परियोजना के निदेशक गिरी ने जल्द ही इस समस्या को दूर करने की बात कही थी। शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रबंधक ए.आर.चित्रांषी, आई.आर.बी. के अजय कुमार धीमन, लायजन मैनेजर विनय जिंदल, मुकेश चारन, जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, कौथून सरपंच बद्रीनारायण चौधरी, चंदलाई सरपंच शेलेन्द्रसिंह राजावत, सरदार सुरेन्द्रसिंह, कौशल गौतम, अर्जुनसिंह राजावत सहित कई लोग मौजूद थे।