इनकम टैक्स विभाग ने 31.50 लाख रुपये की ब्लेकमनी की जप्त

0
799

जयपुर (चाकसू)। षिवदासपुरा पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों को बाईक से साढ़े इकतीस लाख की ब्लेकमनी ले जाते दबोच लिया। थानाधिकारी दीपक खंडेलवाल ने बताया कि ब्लेकमनी ले जाते दबोचे गये हनुमानप्रसाद गुप्ता उम्र 53 साल व रामजीलाल गुप्ता उम्र 45 साल टोंक जिले के बरोनी थाना इलाके के नटवाडा गांव के निवासी है।  थाने के सामने से बाईक गुजरी तो शक होने पर उन्हे रोका गया। इतनी बडी रकम की जानकारी लेने पर दोनो ही संतोषप्रद जवाब नही दे पाये, जिस पर इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर थाने पहुॅचे इनकम टैक्स के अधिकारियों ने दोनो व्यक्तियों से गहन पूछताछ की तो उन्होने अलग-अलग स्रोतो से राषि इकट्ठा होने की बात कही। पूछताछ में यह रकम ब्लेकमनी के रुप में सामने आई जिस पर दोनो ने इसे इनकम टैक्स विभाग को सरेण्डर कर दिया। जप्त राषि में सभी नोट 500 व 2000 रुपये के थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here