जयपुर (चाकसू)। कस्बे के सेटेलाईट हॉस्पिटल में गांधी जयन्ति को स्वच्छ भारत दिवस के रुप में मनाया गया। कार्यक्रम के तहत हॉस्पिटल परिसर में विषेश सफाई अभियान चलाया गया जिसमें डॉक्टर्स के साथ सभी कर्मचारियों ने अपनी भूमिका निभाई। हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. मुनेश जैन के नेतृत्व में डॉ. मधुसूदन, डॉ. राजेश चौधरी, डॉ. हंसराज मीना, डॉ. कमल गोठवाल सहित मौजूद नर्सिंग स्टॉफ ने परिसर में साफ-सफाई की और झाडू लगाई। सफाई होने के बाद परिसर का कोना-कोना अन्य दिनों से भी ज्यादा साफ सुथरा नजर आया। पूरे मामले में बडी बात यह रही कि किसी भी कर्मचारी ने यह काम महज औपचारिकता के रुप में नही किया बल्कि मन से सफाई कार्य को अंजाम दिया।