मातमी धुनो के बीच ताजिये हुए सुपुर्द-ए-खाक

0
324

जयपुर (चाकसू)। दीन और इंसानियत के लिए लड़ने वाले इस्लाम के प्रवर्तक पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन व उनके साथियो की शहादत की याद में कत्ल की रात को रात भर मुस्लिम समुदाय में मातमी माहौल रहा। मातमी धुनो के बीच ताजियों को इमामबाडों से निकाल कर मोहल्लो में होते हुए बाजारों में लाया गया, ओर उसके बाद देर रात तक ढोल-ताषो की गूंज के बीच मातम मनाया गया, आज सुबह करीब 10 बजे से अलग-अलग मौहल्ले से निकले ताजियों का जुलूस मुख्य बाजार स्थित तहसील चौराहे पर एकत्र हुआ जहॉ कई अखाड़ो की ओर से पट्ठेबाजी के करतब दिखाए गये। बाद में देर शाम ताजियों के जुलूस निचला बाजार होते हुए करबला पहुॅचे ओर वहॉ सभी ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here