जयपुर (चाकसू)। थाना क्षेत्र के मारख्या गांव में आज दोपहर एक बालिका की खेत में बने फार्म पोण्ड में डूबनेे से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतका का नाम लक्ष्मी रैगर है और वह सरकारी स्कूल में कक्षा 6 की विद्यार्थी थी। मृतका के पिता गोपाल ने बताया कि उसके खेत में फार्म पोण्ड बना हुआ है, घटना के करीब 15 मिनट बाद उसे पता चला तो बालिका को चाकसू सेटेलाईट हॉस्पिटल लाया गया। मौके पर मौजूद डॉक्टर सतीष सेहरा ने बताया कि बालिका का तुरन्त उपचार शुरु किया गया और जान बचाने का प्रयास किया गया लेकिन बालिका हॉस्पिटल पहुॅचने से पहले ही दम तोड चुकी थी।