चाकसू। थाना क्षेत्र के सांवलिया गांव में एक दलित बालिका के साथ मामूली बात पर दबंगई करने का मामला सामने आया है। दबंगई करने वाले ने पिडिता को जातिसूचक शब्दो से अपमानित किया और मारपीट करते हुए सिर पर दांतली से वार कर दिया जिसके चलते वह लहुलुहान हो गई। पुलिस के अनुसार 20 सितम्बर को सांवलिया निवासी पिडिता आरती अपनी भतीजी के साथ सरकारी नल पर पानी भरने गई थी। पानी भरते समय पानी के छिटे वहॉ मौजूद दबंग परिवार की महिला के बर्तनों पर जा गिरे। इस बात से खफा महिला ने और वहॉ मौजूद उसके पति ने पिडिता को जातिसूचक शब्दो से अपमानित किया और मारपीट करते हुए दांतली से लहुलुहान कर दिया। वहॉ से बचकर निकली बालिका ने अपने परिजनों को खेत पर जाकर पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने कंटोल रुम को वारदात की सूचना दी। सूचना पर पहुॅची चाकसू पुलिस ने पिडिता को 108 एम्बुलेन्स के द्वारा हॉस्पिटल पहुॅचाया जहॉ पिडिता के सिर में 5 टांके लगाये गये। पिडिता के पिता कल्याण बैरवा ने चाकसू थाने में दबंगो के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है, लेकिन घटना के 8 दिन गुजर जाने के बाद भी आरोपी फिलहाल पुलिस गिरफत से दूर है।